मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैनः शिप्रा में चल रहा था अवैध रेत खनन, प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई - Illegal mining in shipra

घट्टिया तहसील के बरखेड़ी व पदमाखेड़ी के बीच शिप्रा नदी में रेत का अवैध खनन चल रहा था. प्रशासनिक अमले ने दबिश दी और खनन में लगे संयंत्रों को नष्ट कर दिया.

illegal-sand-mining-was-going-on-in-shipra
शिप्रा में अवैध रेत खनन

By

Published : Jan 20, 2021, 2:32 AM IST

उज्जैन।भेरूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिप्रा नदी में अवैध रेत का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस व राजस्व अमल ने संयुक्त रूप से दबिश दी. इस कार्रवाई में घट्टिया तहसील का राजस्व अमला, भेरूगढ़ थाना प्रभारी की टीम व पान बिहार चौकी प्रभारी शामिल थे.

शिप्रा में अवैध रेत खनन

ये कार्रवाई उज्जैन कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर की गई. नायब तहसीलदार लोकेश चौहान व भेरूगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव को निरीक्षण के दौरान बरखेड़ी व पदमाखेड़ी के बीच शिप्रा नदी में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई. अमला मौके पर पहुंचा. जिसे देखकर रेत माफिया भाग निकले.

शिप्रा नदी में रेत का अवैध खनन किया जा रहा था. मौके से एक नाव बरामद की गई. जिसे नष्ट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. घट्टिया से एक जेसीबी मंगवाई गई और नाव को तोड़ा गया.

इस दौरान खनिज विभाग की अधिकारी रश्मि पांडे की लापरवाही भी सामने आई. राजस्व व पुलिस विभाग ने खनिज विभाग को भी कार्रवाई की सूचना दी थी. लेकिन खनिज अधिकारी रश्मि पांडे 2 घंटे देरी से पहुंचीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details