उज्जैन।भेरूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिप्रा नदी में अवैध रेत का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस व राजस्व अमल ने संयुक्त रूप से दबिश दी. इस कार्रवाई में घट्टिया तहसील का राजस्व अमला, भेरूगढ़ थाना प्रभारी की टीम व पान बिहार चौकी प्रभारी शामिल थे.
ये कार्रवाई उज्जैन कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर की गई. नायब तहसीलदार लोकेश चौहान व भेरूगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव को निरीक्षण के दौरान बरखेड़ी व पदमाखेड़ी के बीच शिप्रा नदी में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई. अमला मौके पर पहुंचा. जिसे देखकर रेत माफिया भाग निकले.