उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 64 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. ये शराब लुधियाना से इंदौर की तरफ लाई जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चिमनगंज थाना क्षेत्र से 540 पेटी अवैध शराब से लदे ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस को देख ड्राइवर मौके से फरार हो गया, क्लीनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब को दो बिल्टी में लाया गया था. एक लुधियाना से इंदौर और दूसरा इंदौर से राजकोट के लिए थी.
उज्जैन पुलिस ने 64 लाख रुपए की अवैध शराब की जब्त, लुधियाना से तस्करी कर लाई जा रही थी इंदौर
उज्जैन पुलिस ने करीब 64 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है. बताया जा रहा है कि, ट्रक 540 पेटी अवैध शराब लेकर लुधियाना से इंदौर की तरफ जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
अवैध शराब जब्त
थाना प्रभारी अजीत तिवारी के अनुसार, शाम को सूचना मिली थी कि, पंजाब की तरफ से अवैध शराब लेकर एक ट्रक इंदौर जा रहा है. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को जब्त कर लिया. चेकिंग के दौरान ट्रक से ऑटो पार्ट्स की बिल्टी जब्त की गई है, साथ ही 20 लाख रुपये का ट्रक भी जब्त किया गया है.
Last Updated : Dec 1, 2020, 10:49 AM IST