उज्जैन। जिले के चिमंगज मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से बने मकान को ध्वस्त कर दिया है. बता दें कि, ये कार्रवाई जिले में हुए शराब कांड के बाद से लगातार जारी है.
दरअसल, विगत दिनों जिले में हुए जहरीली शराब कांड के बाद से शिवराज सरकार एक्शन में है. शिवराज सरकार ने गुंडे माफियाओं को नेस्तनाबूद करने का प्रण ले लिया है. बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. रोजाना दो से तीन बदमाशों के अवैध मकान और दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में चिमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 36 से अधिक अपराधों में पंजीबद्ध आरोपी दिनेश के अवैध मकान को निगम ने ध्वस्त किया.
आरोपी के अवैध मकान को निगम ने किया जमींदोज, 36 से अधिक मामले हैं पंजीबद्ध - सीएसपी पल्लवी शुक्ला
उज्जैन जिले में 36 से अधिक अपराधों में पंजीबद्ध आरोपी दिनेश के अवैध मकान को निगम और पुलिस ने जमींदोज कर दिया.
आरोपी के अवैध मकान को किया गया धवस्त
जिले में अब तक करीब 10 करोड़ रुपये से ऊपर की प्रॉपर्टी को निगम, पुलिस और राजस्व के अमले ने बदमाशों से छुड़वाया है. इस कार्रवाई को लेकर कई बार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ भी की है.
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कार्रवाई के तहत आरोपी दिनेश के अवैध मकान को ध्वस्त किया गया, जिसके ऊपर 36 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है.