उज्जैन। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. शहर में गुरुवार को नगर निगम ने नीलगंगा थाना क्षेत्र में बने अवैध पशु बाड़े को ध्वस्त कर दिया. नीलगंगा थाना क्षेत्र के मनास में मौजूद ये पशु बाड़ा एक हजार स्क्वायरफीट में बना हुआ था. कार्रवाई से पहले निगम ने संबंधित व्यक्ति के नाम एक नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन बाड़ा नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी, सरकारी जमीन पर बना पशु बाड़ा ध्वस्त - Nilganga police station area
प्रदेश में चल रही भू माफियाओं के खिलाफ सरकार की मुहिम को जिला प्रशासन और निगम प्रशासन मूर्त रूप देने मे लगा है. गुरुवार को निगम अमले ने अवैध तरीक से बने पशुबाड़े को तोड़ दिया.
सरकारी जमीन पर बना पशु बाड़ा ध्वस्त
जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे निगम अधिकारियों ने टीनशेड से बने बाड़े को ढहा दिया. हालांकि निगम को भी नहीं पता है कि इस जमीन पर किसने कब्जा किया है. इसलिए निगम ने भी 'जो भी सम्बंधित व्यक्ति' के नाम से 2 दिन पूर्व ही बाड़े को तोड़ने का नोटिस चस्पा किया था, फिर ये कार्रवाई की है .