उज्जैन। जो लोग पालतू मवेशियों को खुले छोड़ देते हैं उनसे अब प्रशासन सख्ती से निपटेगा. आवारा मवेशियों से शहर में आए दिन हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने की दिशा में जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आज इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पशु मालिकों के साथ बैठक की गई थी. जिसमें पशुपालकों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे ये सुनिश्चित करेंग कि उनके मवेशी सड़क पर न घूमें.
सावधान! अब पशुओं को छोड़ा आवारा... तो लग सकती है ये धारा - collector Ashish Singh
उज्जैन में आवारा मवेशी की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है. कलेक्टर ने सभी पशुपालकों को चेतावनी दी है कि अगर किसी के मवेशी सड़क पर आवारा घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आवारा पशु
बावजूद किसी मवेशी मालिक ने बैठक में तय प्रस्तावों का उल्लंघन किया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर समेत रासुका की कार्रवाई भी संभावित होगी. इसके बाद इस कार्रवाई का दायरा सुअर पालकों तक भी बढ़ाया जाएगा.
पशु पालकों को प्रशासन इसके पहले भी चेतावनी व समझाइश दे चुका है. बावजूद स्थिति जस की तस है. पशु पालक अपने मवेशियों को सड़कों और कॉलोनियों से हटाने को तैयार नहीं है. ऐेसे में प्रशासन ने सख्त रूख अपनाने की ठान ली है.