उज्जैन। दिल्ली से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ICMR) की 11 सदस्यीय टीम उज्जैन पहुंची है. जिला चिकित्सालय में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण क्षेत्र में आम लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे. स्वास्थ्य टीम, उज्जैन में कोरोना और उसके अलग- अलग वेरिएंट जैसे डेल्टा, ब्लैक फंगस बीमारी से ग्रसित होने वाले मरीज और बीमारी की गंभीरता को देखते हुए रिसर्च (research) करने पहुंची है. टीम का मुख्य काम देश की स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों पर नजर रखना है और उससे होने वाले साइड इफेक्ट पर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए रिसर्च करना है.
वैक्सीन के प्रभाव पर Research
टीम ने अस्पताल में डॉक्टर सहित 15 लोगों के ब्लड सैंपल लिए हैं, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में टीम सैंपल कलेक्ट कर रही है. टीम ने वैक्सीन के डोज लगवा चुके स्वस्थ्यकर्मी और आम जन की बॉडी में एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए सैंपल लिए हैं. ये टीम अलग- अलग शहरों में जाकर कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगा चुके, स्वास्थ्यकर्मियों की बॉडी में बनी एंटीबॉडी और वैक्सीन के प्रभाव पर रिसर्च कर, उनसे होने वाले साइड इफेक्ट पर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए केंद्र द्वारा चुनी गई है.
antibody cocktail: जिस दवा से ठीक हुए थे Donald Trump, उसका ग्वालियर में किया जाएगा experiment