मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: पत्नी के सामने पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, 12 बोर की बंदूक बरामद - 12 बोर की बंदूक बरामद

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र एक शख्स ने अपनी पत्नी के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 बोर की बंदूक बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पत्नी के सामने पति ने की खुदकुशी

By

Published : Apr 21, 2019, 3:00 PM IST

उज्जैन। शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि मृत शशीकांत और उसकी पत्नी में कई दिनों से विवाद चल रहा था. जिस कारण दोनों अलग रह रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 बोर की बंदूक बरामद कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक शशिकांत की पत्नी उससे अलग महेश नगर में रहती है. दरअसल शशीकांत और उसकी पत्नी में लंबे समय से विवाद था. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं कारणों से बीती रात शशीकांत अपनी पत्नी के घर पहुंचा और 12 बोर की अपनी लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक बरामद कर ली है.

पत्नी के सामने पति ने की खुदकुशी

पुलिस के अनुसार बंदूक शशीकांत के पिता के नाम थी जो कि मुरैना में रजिस्टर्ड थी. वहीं इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्राणी पर भी सवाल उठ रहे हैं. देशभर में आचार संहिता लागू है. ऐसे में सभी लाइसेंसी हथियार थाने में जाम करवाए जाते हैं. तो फिर मृतक के पास बंदूक कहां से आई. वहीं आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस चेकिंग अभियान भी चलाने का दावा कर रही है. इसके बावजूद शशीकांत अपने बसंत विहार घर से पत्नी के महेश नगर स्थित घर बंदूक लेकर कैसे पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details