उज्जैन।शहर के महिला थाने में एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही पत्नी को दो लाख रुपये में किसी और को बेच दिया और धोखा देकर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ उसकी शादी करा दी, जहां उसके दूसरे पति ने उसे दो महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया. जैसे-तैसे महिला आरोपी की चंगुल से छूटी और महिला थाने पहुंची. महिला थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दो लाख में पति ने पत्नी को बेचा, खरीददार ने दो महीने तक किया दुष्कर्म - उज्जैन क्राइम न्यूज
उज्जैन के महिला थाने में एक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को धोखा देकर किसी और के साथ उसकी शादी करा दी, जिसके बाद उसके दूसरे पति ने उसके साथ बलात्कार किया.
महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार ने बताया कि पीड़िता की शादी के दो महीने तक सब कुछ ठीक चला उसके बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा, जिसके बाद महिला अपने मायके चली गई. 2 महीने बाद महिला का पति और ससुराल वाले उसे समझाकर उज्जैन वापस ले आए थे, जहां उससे तलाक के कागज पर साइन कराया गया और नरवर निवासी एक व्यक्ति को उसे दो लाख रूपए में बेच दिया.
महिला का आरोप है कि नरवर में दो महीने तक उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. शुक्रवार को वो आरोपी के चंगुल से छूटी और एक राह चलते व्यक्ति से फोन लेकर अपने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसके बाद महिला के परिजन उज्जैन पहुंचे और महिला को लेकर थाने गए और शिकायत दर्ज कराई.