उज्जैन।जिले में बनने जा रहे स्मार्ट सिटी के तहत प्रशासन ने महाकाल मंदिर के आसपास के 200 मकानों को हटाने का निर्णय लिया है. इन मकानों के अतिक्रमण को हटाकर 400 करोड़ की स्ट्रीट स्मार्ट लाइट लगाई जाएगी.
उज्जैन स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी बोर्ड आशीष सिंह की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसमें महाकाल मंदिर के पीछे बेगमबाग माधव सेवा न्यास से 200 मकानों को ढहाने और करीब 400 करोड़ रुपए की बिजली बिल बचत के लिए स्ट्रीट स्मार्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. वहीं मकानों में रहने वालों के लिए आसपास के ही गांव में अस्थाई रहने की व्यवस्था की जाएगी, जिसके बाद इन्हें फ्लैट दिए जाएंगे.