उज्जैन। करीब 100 करोड़ की लागत से बने शासकीय चरक अस्पताल में जिस्मफरोशी का गंदा खेल चल रहा था. अस्पताल की ऊपरी मंजिलों में कर्मचारियों की सांठगांठ से जिस्मफरोशी का ये गंदा खेल चल रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया है.
उज्जैन: चरक अस्पताल बना जिस्मफरोशी का अड्डा, इस तरह हुआ मामले का खुलासा, दो महिला समेत 5 गिरफ्तार - ujjain news
उज्जैन का चरक अस्पताल जिस्मफरोशी का अड्डा बन गया है, पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. अस्पताल की चौथी और छठवीं मंजिल पर देह व्यापार का ये खेल चल रहा था.
पुलिस को अस्पताल में चल रहे सेक्स रैकेट की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब एक नाबालिग के गर्भवती होने के मामला सामने आया. एसआईटी का गठन कर अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.
कलेक्टर शशांक मिश्रा ने भी जांच के निर्देश दिये हैं. अस्पताल की चौथी मंजिल खाली है, जिसकी वजह से यहां किसी तरह दलालों ने अपनी जगह बना ली और अनैतिक काम कराना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा अस्पताल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही. पुलिस को इस बात की आशंका है की इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन भी शामिल है.