मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

13 जनवरी राशिफलः लोहड़ी के दिन इन राशियों में बन रहा खास योग, होगी धन वर्षा, जानें क्या कहती है आपकी राशि - hindi astro prediction

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

rashi
आज का राशिफल

By

Published : Jan 12, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:10 PM IST

मेष राशि
शुभ रंग: पीला
भाग्य: 81%

आज आपका दिन मंगलमय होगा. पिछले कुछ समय से जिन कार्यों के प्रति आप मेहनत कर रहे थे, आज उनके शुभ परिणाम उम्मीद से ज्यादा प्राप्त होंगे. नजदीकी रिश्तेदारों के घर जाने का आमंत्रण मिलेगा. आपसी मेलजोल से समय अच्छा व्यतीत होगा. धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा. आज स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
उपाय: शनि मंदिर में काले तिल चढ़ाएं

वृषभ राशि
शुभ रंग: ब्राउन रंग
भाग्य: 81%
आज आप मन की सुनेंगे और लाभान्वित भी होंगे. व्यवसाय संबंधी कोई भी डील फाइनल करते समय समझदारी और सूझबूझ से काम लें, इससे लाभ होगा. कुछ नए आर्डर व अनुबंध भी मिलने की संभावना है. लाभ के स्रोत बढ़ने के योग बन रहे हैं. इसलिए भरपूर मेहनत करें. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
उपाय: मिक्स अनाज गौ माता को दें

मिथुन राशि
शुभ रंग: मिश्रित रंग
भाग्य: 65%
आज आपका दिन अनुकूल होगा. रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से सुलझ सकते हैं. बच्चों की समस्याओं को सुचारू रूप से सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा.आप एक अच्छे अभिभावक भी साबित होंगे. जीवनसाथी की सलाह सर्वोत्तम होगी. स्वास्थ्य लाभ होगा.
उपाय: शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं.

कर्क राशि
शुभ रंग: लाल रंग
भाग्य: 55%
आज आपका दिन मनोनुकूल होगा. फिर भी व्यवसाय संबंधी कार्यों में नकारात्मक सोच के लोगों से दूरी बनाकर रखें.अनैतिक कार्यों में भी किसी भी प्रकार की रुचि ना लें. परिवार के साथ समय बिताएं इससे मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी. नौकरी पेशा लोग अपने काम से मतलब रखें. आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
उपाय: गणपति जी को लड्डू का भोग लगाएं और खुद भी खाकर निकले.

सिंह राशि
शुभ रंग: भूरा
भाग्य:91%
आज रुके हुए सभी महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे, दांपत्य जीवन सुख में रहेगा, साझेदारी व्यापार योजना मैं सहमति बनेगी, फुटकर व्यापारी, फेरी वालों का व्यापार आज अच्छा रहेगा, अविवाहित के लिए नए प्रस्ताव आएंगे एवं विवाह संबंधित चल रही चर्चा में आज सफलता मिलेगी, सगाई या रोका हो सकता है.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.

कन्या राशि
शुभ रंग: सफेद
भाग्य: 81%
आज भाग्य और मेहनत दोनों ही अनुकूल रहेंगे. घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का मान-सम्मान संबंधित ध्यान रखना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना आपको आत्मिकतौर पर खुश रखेगा. उनकी मदद से चल रहा कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा. घर में मेहमानों की आवाजाही से चहल-पहल रहेगी. आज के दिन स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
उपाय: गरीब को कुछ खाने को दें.

संक्रांति के स्वादः चंबल की शाही गजक देश-दुनिया में प्रसिद्ध, मकर संक्रांति के लिए है खास

तुला राशि
शुभ रंग: आसमानी रंग
भाग्य: 91%
आज रोजगार के लिए शुभ योग बन रहे हैं. आध्यात्म में रूचि बनेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मनोरंजन के लिए समय मिलेगा. नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए स्थान परिवर्तन के ऑर्डर आ सकते हैं. विद्यार्थियों की रूचि पढ़ाई करने में बनेगी. स्वास्थ्य लाभ निश्चित है.
उपाय: काले तिल शनि मंदिर में चढ़ाएं.

वृश्चिक राशि
शुभ रंग: गुलाबी रंग
भाग्य:55%
आज आप रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ समय आत्म अवलोकन करने में भी व्यतीत करेंगे. इससे आपको अपने काफी उलझी हुई व्यक्तिगत चीजों को व्यवस्थित करने में आसानी होगी. साथ ही अभी तक लग रहे असंभव कार्य को भी संभव करने संबंधी रूपरेखा बनेगी. आझ मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
उपाय: एक दिए में कपूर, काला तिल रखकर जला दें.

धनु राशि
शुभ रंग: बादामी रंग
भाग्य:65%
आज आपका दिन सन्तुष्टि भरा होगा. ऊर्जा का विकास होगा. किसी भी काम को दूसरे के साथ मिलकर करने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें. बाहरी गतिविधियों पर ध्यान देने की अपेक्षा अपने कार्यस्थल पर ही समय व्यतीत करें. कार्य संबंधी सभी नकारात्मक और सकारात्मक पहलुओं पर विचार करें. स्वास्थ्य सही रहेगा.
उपाय: पवित्र जल पानी में मिक्स करके स्नान करें.

मकर राशि
शुभ रंग: गोल्डन
भाग्य: 59%
आज किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए दिन शुभ रहेगा. आपके सितारे तथा भाग्य आपके लिए शुभ अवसर का निर्माण कर रहे हैं. इन अवसरों का भरपूर स्वागत करें. तथा अपनी कार्य क्षमता और योग्यता पर विश्वास रखें. आप प्रत्येक काम को हल करने में सक्षम रहेंगे. कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात भी होगी.
उपाय: गरीब को मिष्ठान दें.

कुंभ राशि
शुभ रंग: सलेटी
भाग्य: 65%
छोटे भाई बहन कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा, यात्रा संभव है, धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, अगर कोई नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, प्रॉपर्टी वाहन में पैसा खर्च हो सकता है, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें, दांपत्य जीवन में मनमुटाव रहेगा, विद्यार्थी आज पढ़ने में लापरवाही करेंगे, आज शेयर बाजार में निवेश नुकसानदायक हो सकता है.
उपाय: गुण एवं चना का हनुमान जी को भोग लगाएं.

मीन राशि
शुभ रंग: सिल्वर रंग
भाग्य: 91%
आज व्यापार में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को कार्य रूप देने में किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति रहेगी. बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें. नौकरीपेशा व्यक्ति भी ऑफिस में सामंजस्य बिठाने में कुछ असहज महसूस करेंगे.बड़ो से आशीर्वाद लें. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
उपाय: गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं और खुद भी खाएं.

Last Updated : Jan 14, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details