उज्जैन।घट्टीया विधानसभा के उन्हेल में ग्लोरियस एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी और मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका अधिकारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम लोगों को जागरुक किया गया. लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई.
उज्जैनः कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत
उज्जैन के उन्हेल में स्थानीय लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का फूल बरसाकर स्वागत किया, साथ ही लोगों से अपने- अपने घरों में रहने की अपील की.
करोना वायरस की जंग में मेहनत कर रहे योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया सम्मान
लॉकडाउन होने के बाद पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी दिन-रात अपनी जान पर खेलकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उसी को देखते हुए उन्हेल नगर के ग्राम वासियों ने इन सभी अधिकारियों पर पुष्प की वर्षा और साफा बांधकर स्वागत किया. साथ ही कहा कि, हम अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना महामारी से विजय पाएंगे.