उज्जैन।जिले के घोंसला नगर में एक परिवार को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. इस परिवार की एक लड़की शनिवार की रात ही गुजरात के भुज से लौटी है.
एक ही परिवार के 14 सदस्यों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन - नवोदय विद्यालय
उज्जैन के घोंसला नगर में एक परिवार को 14 दिनों के लिए घर पर क्वारेंटाइन किया गया है, इस दौरान उन्हें जब भी किसी सामान की जरूरत पड़ेगी, प्रशासन उपलब्ध कराएगा.
घोसला: एक परिवार को 14 दिनों के लिए किया होम क्वॉरेंटाइन
राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली और सहायक थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह अलावा ने बताया कि शहर के छत्री चौक निवासी दिलीप गोयल की बेटी खाचरोद स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ती है, स्कूल की तरफ से वो एक साल के लिए गुजरात के भुज गई थी. शनिवार रात छात्रा अपने घर पहुंची, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन पूरे परिवार को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए. इस दौरान परिवार को जब भी किसी सामान की जरूरत रहेगी, प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.