उज्जैन।बीजेपी की कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन पहुंचे थे. आज और कल दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में तमाम बड़े नेता कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे. इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए. कार्यशाला में सम्मिलित होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सत्ता और संगठन का समन्वय अद्भुत है. इस समन्वय को हमें निचले स्तर तक ले जाना है. नवाचार नई पीढ़ी को लेकर आगे बढ़ने के सवाल पर कहा कि पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है, सिंहासन चढ़ते जाना है. सब समाज को लिए हैं, साथ में आगे बढ़ते जाना है यह आज का मूल मंत्र था.
BJP में सत्ता और संगठन का अद्भुत है समन्वय: गृहमंत्री राहुल गांधी में मेन्युफैक्चरिंग डिफेक्टः नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को लेकर ये कहा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आने वाले को बांटे नहीं है. वे सब पार्टी के ही हैं और कमल के फूल पर चुनकर आए कांग्रेस के नहीं भाजपा के ही हैं. व्यवहार कुशलता के सवाल पर कहा कि शुद्ध सात्विक प्रेम हमारे कार्य का आधार है. वहीं जब उनसे कंगना रनौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कंगना रनौत की सिक्योरिटी को लेकर कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. बैतूल एसपी से मेरी उनकी सुरक्षा को लेकर बात हुई है और मध्य प्रदेश में वैसे भी शिवराज जी की सरकार होते हुए कोई आवश्यकता नहीं खेल आने दी जाएगी, सब पर कंट्रोल है.
कांग्रेस द्वारा रीवा में किसान सम्मेलन की जमीन तलाशने पर कहा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रीवा में कांग्रेस किसान सम्मेलन के जरिए जमीन तलाश कर रही है. कांग्रेस के पांव के नीचे जमीन है ताज्जुब है फिर भी उनको यकीन है हमें किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है. यह भाजपा का प्रशिक्षण शिविर है.