मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल के दरबार में गृह मंत्री, 15 साल के बीजेपी शासन को बताया 'माफिया राज' - बाला बच्चन ने किए महाकाल के दर्शन

प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, साथ ही उन्होंने बीजेपी के 15 साल के शासन को माफिया राज की संज्ञा दी.

Home Minister Bachchan saw Mahakal
गृहमंत्री बच्चन ने महाकाल के दर्शन किए

By

Published : Dec 24, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:32 PM IST

उज्जैन। प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किये. साथ ही मंदिर परिसर से ही मंत्री ने पिछली सरकार पर तंज कसा. शिवराज सरकार को माफिया सरकार बताते हुए पिछले 15 सालों का माफिया राज खत्म करने की बात कही. साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस पर विश्वास जताते हुए कहा कि सभी तरह के माफिया राज को जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाएगा.

गृहमंत्री बच्चन ने महाकाल के दर्शन किए

बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताते हुए कहा कि महाकाल मंदिर उज्जैन से लेकर ओंकारेश्वर तक के लिए मुख्यमंत्री ने जो बीड़ा उठाया है. वह तारीफ के काबिल है, इसके लिए उनका बार-बार धन्यवाद करता हूं. मंदिर समिति में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत बड़ा क्षेत्र है, वहां राजनीति की जा सकती है, लेकिन मंदिर और भगवान की आड़ में कांग्रेस कभी भी राजनीति नहीं करती और न ही भविष्य में करने वाली है.

Last Updated : Dec 24, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details