मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain crime News : होमगार्ड का प्लाटून कमांडर शादी का झांसा देकर चार साल तक करता रहा टीचर से रेप - आरोपी की तलाश जारी

उज्जैन के देवास रोड स्थित शिवांश एवेन्यू निवास पर होमगार्ड का प्लाटून कमांडर चार साल तक युवती से दुष्कर्म करता रहा. जब लंबे इंतजार के बाद शादी नहीं की तो युवती ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया. युवती पॉलीटेक्निक कॉलेज में टीचर है. (Home Guard platoon commander raped) (Platoon commander raped four years)

Platoon commander raped four years
प्लाटून कमांडर करता रहा टीचर से रेप

By

Published : Jul 28, 2022, 11:44 AM IST

उज्जैन।होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शादी का झांसा देकर युवती दुष्कर्म करता रहा. मामला शहर के थाना नागझिरी क्षेत्र का है. इस मामले में युवती की शिकायत पर नागझिरी थाना पुलिस ने प्लाटून कमांडर के खिलाफ रेप का दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी प्लाटून कमांडर की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी विक्रम ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करेंगे.

प्लाटून कमांडर करता रहा टीचर से रेप

युवती से परिजनों ने शादी तय की थी :पुलिस के अनुसार देवास रोड स्थित होमगार्ड लाइन में पदस्थ होमगार्ड के प्लाटून कमांडर कमलेश हाड़ा निवासी रतलाम का चार साल पहले उज्जैन पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक अध्यापिका युवती के साथ विवाह रिश्तेदारों के माध्यम से तय हुआ. इसके बाद दोनों के बीच लगातार बात होने लगी. आरोपी कमलेश हाड़ा युवती को 4 साल से शादी करने का झांसा दे रहा था और उसके साथ उसके उज्जैन के शिवांश एवेन्यू निवास पर दुष्कर्म करता रहा.

Indore Crime News : बैंक कर्मचारी ने नौकरी लगवाने के बाद किया युवती से रेप, आरोपी की तलाश

आरोपी की तलाश जारी :युवती के अनुसार कमलेश हाड़ा ने वादा किया था कि मकान बनने के बाद वह शादी करेगा, लेकिन मकान बनने के बाद भी वह उससे शादी करने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस अब आरोपी को तलाश रही है. (Home Guard platoon commander raped) (Platoon commander raped four years)

ABOUT THE AUTHOR

...view details