मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड का साहसः नदी में आत्महत्या करने वाले को बचाया - उज्जैन न्यूज

क्षिप्रा नदी का रामघाट तट पर एक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक को देखकर होमगार्ड के जवानों ने नदी में कूदकर युवक की जान बचाई.

Home Guard Courage
होमगार्ड का साहस

By

Published : Feb 24, 2021, 9:52 PM IST

उज्जैन। क्षिप्रा नदी का रामघाट तट भारत के श्रद्धालुओं के लिये आस्था का केंद्र है. इस तट पर वर्षभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लेकिन कुछ लोगों इस पावन तट पर जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास भी करते है. गोपाल कृष्ण ने क्षिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. होमगार्ड के जवानों ने नदी में कूदकर गोपाल की जान बचाई.

उज्जैन में युवक ने शिप्रा में कूदकर की खुदकुशी, दो दिन पहले बड़े भाई ने इसी तरह मौत को लगाया था गले

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड ने बचाई जान

क्षिप्रा नदी के रामघाट तट पर पीपली नाका निवासी गोपाल कृष्ण ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. रामघाट पर श्रद्धालुओं और नागरिकों की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू कर युवक को नदी से बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 पर कॉल कर युवक को अस्पताल भेजा. इस रेस्क्यू कार्य में होमगार्ड के जवान ईश्वर चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा और सैनिक जगदीश ने सराहनीय कार्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details