उज्जैन। धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैन में हर एक पर्व को अपने अंदाज में मनाया जाता है. सोमवार अल सुबह बाबा महाकाल के धाम और श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में भी होली खेली गई. राधा-कृष्ण और गोपियों के भेष में भक्तों ने खूब गुलाल उड़ाया. आश्रम में मंदिर के पुजारी पंडित रूपम व्यास ने कहा कि आज भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली में राधा रानी जी भगवान के साथ होली खेलने पधारी हैं. आज से 7 दिनों तक रंगपंचमी तक पर्व को मनाया जाएगा. फाग उत्सव के रूप में हर रोज गुलाल और फूलों से भक्त राधा रानी की होली में शामिल होंगे.
कलाकारों ने दी महमोहक प्रस्तुति: पुजारी रूपम व्यास ने बताया कि सांदीपनि आश्रम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली है. कृष्ण और राधा की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इसी तरह आश्रम में होली पर्व की शुरुआत के लिए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और उन्होंने भी श्री कृष्ण और राधा की होली का मजा लिया.