उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 4:00 बजे होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया, इसके पश्चात भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार कर राजा के रूप में तैयार किया गया. वही बाद में आरती के समय बाबा महाकाल को महाकाल मंदिर के पंडित पुजारी द्वारा गुलाल चढ़ाई गई, इसके पश्चात भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के साथ होली खेली.
भस्म आरती में बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार:उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का त्यौहार सबसे पहले बनाया जाता है, इसके पश्चात देश-विदेश में ये त्योहार मनाया जाता है. वहीं कल सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में 40 कुंटल फूलों से होली खेली गई थी, इसके पश्चात शाम को होने वाली संध्या आरती में भगवान महाकाल की पूजा की गई जिसमें भगवान महाकाल को मंदिर के पुजारी द्वारा गुलाल चढ़ाकर भगवान महाकाल के साथ होली खेली थी. इसमें श्रद्धालुओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अब इसके पश्चात पूरे देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है.