उज्जैन।थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में इंदौर रोड पर अचानक चक्काजाम होने की स्तिथि से हड़कंप मच गया. 400 से ज्यादा हिन्दू सैनिकों को उज्जैन पुलिस ने रोका. आक्रोशित सैनिकों ने रोड जामकर हनुमान चालीसा पाठ शुरू किया. ओंकारेश्वर के बकावा से आ रही हिंदू सेना यात्रा को पुलिस की इजाजत ना होने के चलते नानाखेड़ा क्षेत्र में हाइवे पर रोक लिया था.
शिवलिंग अयोध्या लेकर जा रहे 400 हिन्दू सैनिकों रोका, रोड पर शुरू किया हनुमान चालीसा - हिंदू सेना हनुमान चालीसा पाठ
उज्जैन में पुलिस ने 400 से ज्यादा हिंदू सैनिकों को रोका, जिसके बाद हिंदू सैनिकों ने आक्रोशित होकर सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.
हिंदू सेना की यात्रा रोके जाने से आक्रोशित हिंदू सेना ने रोड पर चक्काजाम कर दिया और सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. हिन्दू सेना 1100 किलोमीटर की यात्रा कर महाकाल राम घाट पर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहती थी, यात्रा में करीब 50 गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें 400 से ज्यादा सैनिक थे और ॐ लिखे शिवलिंग को अयोध्या लेकर जा रहे थे.
हालांकि कुछ देर बाद हिन्दू सैनिकों को परमिशन दे दी गई और जाम खुलवा दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जानापाव जो परशुरामजी का जन्मस्थल है. वहां से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है. यात्रा में मां नर्मदा से उत्पन्न हुए अद्भुत शिवलिंग को लेकर अयोध्या की और प्रस्थान किया गया, जिसमें बीच में आने वाले हर तीर्थ क्षेत्र में शिवलिंग का अभिषेक किया जाना है. अयोध्या पहुंचकर शिवलिंग को पुजारी गोपाल दास जी को विधिवत रूप से सौंपना है. यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि शिवलिंग को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्रांगण में स्थापित किया जाएगा.