उज्जैन।महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के टूकराल गांव के पास खेत में 12 मवेशियों के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया. इससे पूरे गांव के ग्रामीण इकट्ठा होने लगे. वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि किसी शरारती तत्वों ने गाय की हत्या कर उनका मांस ले गए हैं और सिर छोड़ गए. इसको लेकर राघवी थाना क्षेत्र के उज्जैन कोटा हाईवे पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. वहीं पुलिस और एसडीएम जब मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने कलेक्टर को बुलाने की मांग की. प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम खोला.
उज्जैन में मवेशी के अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने किया चक्का जाम - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
उज्जैन के राघवी थाना क्षेत्र में मवेशी के अवशेष मिलने पर लोग आगबबूला हो गए. ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने उज्जैन कोटा-हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. मौके पर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को समझाइश दी, उसके बाद ग्रामीणों ने बात मानी. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
टुकराल गांव के पास मिला है मवेशी के अवशेष:उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर राघवी थाना क्षेत्र में मवेशियों के कटे हुए अंग मिले हैं. टुकराल गांव के ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने उज्जैन-कोटा हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. प्रशासन को जैसे ही सूचना लगी वैसे ही प्रशासन डॉक्टरों की टीम के साथ भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचा. डॉक्टरों ने मवेशियों के अवशेष के सैंपल लिए हैं और जांच के लिए भेजे हैं. पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. एसडीएम ने मौके पर ग्रामीण और हिंदूवादी संगठन के नेताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया.
दोषियों पर होगी कार्रवाई: वहीं, इस पूरे मामले में टीआई जेके तिवारी ने बताया कि "टुकराल गांव से 300 मीटर की दूरी पर कोयलखेड़ी रोड के पास मवेशियों का अवशेष मिले हैं या किसी जानवर के है. पशुओं के डॉक्टर अपने साथ जानवर के अवशेष ले गए है.जांच के बाद पता चल पाएगा. एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ हथियार मिल हैं. पुलिस जांच में जुटी है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी."