उज्जैन।कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर धन संग्रह पर कुछ दिन पूर्व विवादित टिप्पणी की थी. भूरिया की टिप्पणी के खिलाफ हिंदू संगठन के नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. महिदपुर के चौक बाजार में अखंड हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर धन संग्रह करने वाले कार्यकर्ताओं पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया. कार्यकर्ताओं ने भूरिया से अपना बयान वापस लेने की मांग भी की है.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूंका कांतिलाल भूरिया का पुतला - Kantilal Bhuria's effigy burnt in Mahidpur
राम मंदिर धन संग्रह पर कांतिलाल भूरिया के विवादित बयान के बाद पूरे प्रदेश के हिंदू संगठन आक्रामक मूड में हैं. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कांतिलाल भूरिया का विरोध कर रहे हैं. हिंदू संगठन ने विरोध स्वरुप भूरिया का पुतला जलाया.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
दरअसल राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू संगठन अभियान चलाकर लोगों से सहयोग राशि ले रहे हैं. ऐसे में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह पर विवादित टिप्पणी की है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जो कार्यकर्ता दिन में राम मंदिर के लिए धनराशि एकत्रित कर रहे हैं. वहीं कार्यकर्ता शाम को शराब पी रहे हैं. जिसके बाद पूरे प्रदेश में इसका विरोध शुरू हो गया. इसी टिप्पणी के विरोध में महिदपुर के चौक बाजार में अखंड हिंदू सेना ने कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया. साथ ही भूरिया से अपना बयान वापस लेने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि बयान वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.