उज्जैन। हिंदू मान्यता के अनुसार आज से नववर्ष विक्रम संवत 2076 की शुरुआत हो गई है. उज्जैन के क्षिप्रा नदी के किनारे राम घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर नववर्ष की शुरुआत की. इस मौके पर पूर्व मंत्री पारस जैन भी हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा नववर्ष और चैत्र नवरात्र, हरसिद्धि माता मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ - श्रद्धालु
नववर्ष के साथ ही आज से मां की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र शुरू हो गया. उज्जैन के क्षिप्रा नदी के किनारे राम घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर नववर्ष की शुरुआत की.
धूमधाम से मनाया जा रहा गुड़ी पड़वा
आज गुड़ी पड़वा भी है. लोग धूमधाम से इसे मना रहे हैं. उज्जैन में उत्साह के साथ एक मंगल कलश यात्रा निकाली गई. जिसके बाद सूर्योदय पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में शंख बजाकर नववर्ष का स्वागत किया. मान्यता है कि उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के काल में ही विक्रम संवत की शुरुआत हुई थी.
चैत्र नवरात्र आज से शुरू
नववर्ष के साथ ही आज से मां की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र शुरू हो गया. 51 शक्तिपीठों में से एक उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर में भी नवरात्रि के दौरान विशेष तैयारियां की गई हैं. माता के भक्त सुबह से ही यहां के प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर में पहुंच रहे हैं. हरसिद्धि माता के मंदिर में देवी मां का विशेष श्रृंगार किया गया. जिसके बाद माता की आरती की गई और सुबह 8 बजे घट की स्थापना की गई.