मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घूम-घूम जीत का आशीर्वाद ले रहे हिमाचल के CM, बाबा महाकाल के बाद मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे - कोरोना तीसरी लहर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) शुक्रवार को परिवार के साथ बाबा महाकालेश्वर मंदिर (Baba Mahakaleshwar Temple Ujjain) में शीश झुकाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा से लगातार जनता की सेवा करते रहने का संकल्प लिया.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 10, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Sep 10, 2021, 10:52 AM IST

उज्जैन। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur) परिवार संग विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर मंदिर (Baba Mahakaleshwar Temple Ujjain) में शीश झुकाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा से लगातार जनता की सेवा करते रहने का संकल्प लिया. देश-प्रदेश में सुख शांति और कोविड से मुक्ति की कामना की. सीएम इंदौर सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे. इसके बाद मां बगलामुखी मंदिर (Baglamukhi Temple Agar) दर्शन के लिये आगर रवाना हो गए.

सीएम जयराम ठाकुर ने बाबा महाकाल के दरबार में झुकाया शीश.

कोविड के कारण नहीं आ पाये थे सीएम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बाबा महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिए पहले भी आता रहा हूं. हालांकि कोविड (Corona Third Wave) के कारण आना नहीं हुआ, अब आया हूं. हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड (Himachal Land Slide) और प्राकृतिक आपदाओं को रोकने हेतु भगवान महाकाल से प्रार्थना की है. हालांकि इसकी जांच हम भू- वैज्ञानिकों से करवा रहे है.

बगलामुखी मंदिर में पूजन करेंगे सीएम
सीएम ठाकुर बगलामुखी मंदिर में हवन पूजन भी करेंगे. बता दें कि अगले वर्ष हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly elections) हैं. चुनाव जीतने के लिए बगलामुखी माता में अनुष्ठान होना है. बाबा महाकाल मंदिर में पूजन करवाने वाले पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना और प्राकतिक आपदा से मुक्ति के लिए बाबा महाकाल मंदिर में सीएम ने पूजन अभषेक करवाया है. सीएम ने मंदिर में 20 मिनट का समय बिताया. इस दौरान उन्होंने कोविड गाइड लाइन (Covid Guideline in Ujjain) का पालन करते हुए बैरिकेडिंग के बाहर से दर्शन प्राप्त किये और बाबा महाकाल की आरती में भी शामिल हुए.

Last Updated : Sep 10, 2021, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details