मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने उच्च शिक्षा मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक - Ujjain dm

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे. कोरोना से बचाव के लिए बैठक में कई फैसले लिए गए हैं.

Higher Education Minister Yadav
उच्च शिक्षा मंत्री यादव

By

Published : Apr 2, 2021, 3:28 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 8:34 AM IST

उज्जैन। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान जिले में कोरोना सक्रमण को रोकने के लिए कई नियम बनाए गए, जिससे जिले की जनता को संक्रमण से बचाया जा सके.

उच्च शिक्षा मंत्री यादव

बैठक के अहम फैसले

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की अधिकारियों के साथ इस बैठक में कई फैसले लिए गए. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले के महाकाल मंदिर में अब सभी को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लाइन से ही दर्शन करने होंगे, इसके साथ ही नंदी हॉल में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.

  • होटल-रेस्टोरेंट में बाहर से आने वाले लोगों को अपना टिकट दिखाना अनिवार्य रहेगा. शहर के आम नागरिकों का होटल-रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा .
  • नगर निगम द्वारा भोपाल स्तर पर बढ़ाए गए सफाई और पानी के बिलों पर जिले में फिलहाल रोक लगी रहेगी.
  • शहर के 54 वार्डों में 57 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 1-2 केंद्र और बढ़ाएं जाएंगे ताकि लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन में कोई परेशानी नहीं हो.
  • रंग पंचमी पर कोई भी जनप्रतिनिधि और आम लोग घर से नहीं निकलेंगे. बाहर त्योहार मनाने पर पाबंदी रहेगी.

लॉकडाउन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं. केवल रविवार लॉकडाउन रहेगा.महाराष्ट्र से आने वाली गाड़ियां 15 अप्रैल तक प्रतिबंधित रहेंगी.
MP में 2,98,057 कोरोना संक्रमित मरीज, 3,998 पहुंचा मौत का आंकड़ा

पूर्व मंत्री पारस जैन की सलाह

कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर से फैलने के बाद हुई इस बैठक में जिले के जिलाधिकारी, पूर्व मंत्री पारस जैन, निगम आयुक्त समेत कई अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण जिले में अब तेजी से बढ़ रहा है, जिस पर लगाम कसना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि आप बीमार है तो उसे लेकर बैठे न रहे, जांच करवाएं, डरे नहीं.

Last Updated : Apr 2, 2021, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details