उज्जैन। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान जिले में कोरोना सक्रमण को रोकने के लिए कई नियम बनाए गए, जिससे जिले की जनता को संक्रमण से बचाया जा सके.
बैठक के अहम फैसले
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की अधिकारियों के साथ इस बैठक में कई फैसले लिए गए. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले के महाकाल मंदिर में अब सभी को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लाइन से ही दर्शन करने होंगे, इसके साथ ही नंदी हॉल में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.
- होटल-रेस्टोरेंट में बाहर से आने वाले लोगों को अपना टिकट दिखाना अनिवार्य रहेगा. शहर के आम नागरिकों का होटल-रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा .
- नगर निगम द्वारा भोपाल स्तर पर बढ़ाए गए सफाई और पानी के बिलों पर जिले में फिलहाल रोक लगी रहेगी.
- शहर के 54 वार्डों में 57 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 1-2 केंद्र और बढ़ाएं जाएंगे ताकि लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन में कोई परेशानी नहीं हो.
- रंग पंचमी पर कोई भी जनप्रतिनिधि और आम लोग घर से नहीं निकलेंगे. बाहर त्योहार मनाने पर पाबंदी रहेगी.