उज्जैन।तराना तहसील में शनिवार को शहर के पुराने बस डिपो के अंदर जय किसान फसल ऋण माफी योजना का दूसरे चरण के दौरान मंत्री जीतू पटवारी एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे. 5 हजार किसानों के लगभग 33 करोड़ का कर्ज माफ किया जाएगा. साथ ही किसानों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.
7 मार्च को उच्च शिक्षा मंत्री का तराना दौरा, पांच हजार किसानों का कर्ज करेंगे माफ - higher education minister jeetu patwari
7 फरवरी को जय किसान फसल ऋण माफी योजना का दूसरा चरण उज्जैन के तराना में होगा. इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी करीब 5 हजार किसानों के लगभग 33 करोड़ का कर्ज माफ करेंगे. साथ ही किसानों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी कहीं भी औचक निरीक्षण करने जा सकते हैं. वहीं तराना विधायक महेश परमार ने तैयारी पूरी करने के लिए सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दे दिए हैं.
कलेक्ट्रेट, तहसील, शासकीय अस्पताल, शासकीय कॉलेज, बस स्टैंड सभी जगह व्यवस्था दुरुस्त की गई है. तराना में सभी कार्यालय परिसर की धुलाई-सफाई का काम दिन भर चलता रहा. कार्यालय में फाइलों का रखरखाव ठीक किया गया, जिले के तराना में मंत्री का ये पहला दौरा है.