उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन का कोविड प्रभारी बनाए जाने के बाद वह आज पीपीई किट पहनकर कोविड अस्पताल माधव नगर सहित चरक भवन निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मरीजों के पास जाकर उनका हाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि चरक भवन सहित अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.
उज्जैन: उच्च शिक्षा मंत्री ने PPE किट पहनकर किया कोविड वार्ड का निरीक्षण
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोविड सेंटरों का PPE किट पहनकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों का हाल जाना.
ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगे
उन्होंने चरक में शुरू हुए ऑक्सिजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों को मिलने वाली 200 सिलेन्डरों को जल्द बढ़ाकर 250 तक किया जाने की बात कही. इससे पहले मंत्री ने पीपीई किट पहनकर माधव नगर अस्पताल का दौरा कर मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों को हर संभव मदद देने की बात कही. इसके बाद मंत्री चरक भवन पहुंचे. यहां उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई के बारे में जाना.
शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लागू किया था, जो आज खुल गया है.