उज्जैन।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन के लिये सायक्लोथॉन रैली में शामिल हुए. जिसमें उन्होंने सायकल चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. यह रैली सुबह 7 बजे फ्रीगंज टॉवर से प्रारम्भ होकर नानाखेड़ा से देवास रोड होती हुई दशहरा मैदान पर समाप्त हुई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
उज्जैनः उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सायक्लोथॉन में हुए शामिल
रविवार को शहर में सायक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए.
मंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि शहर की जनता के स्वास्थ्य के लिये यह एक बहुत अच्छा प्रयास है. इस अभिनव पहल के लिये उन्होंने आयोजकों को बधाई दी. पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने कहा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह एक बहुत अच्छी पहल की गई है. उन्होंने आमजन से अपील की कि वर्तमान में सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करें. क्षितिज सिंघल ने कहा कि निश्चित रूप से इस सायक्लोथॉन से शहरवासियों में बहुत अच्छा सन्देश जायेगा, सभी लोग अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. सायक्लोथॉन के पूर्व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए.