मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि 30 मई की घोषित

कोरोना काल में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए आगामी परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने के लिए 30 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

विक्रम विश्वविद्यालय
विक्रम विश्वविद्यालय

By

Published : May 21, 2021, 6:29 AM IST

उज्जैन। उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय ने बीते 11 मई 2021 को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए आगामी परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने के लिए 30 मई अंतिम तिथि घोषित की गई है. हालत यह है कि शासन आदेश के बाद भी विक्रम विवि ने विद्यार्थियों के लिए अधिसूचना जारी नहीं की है.

आवेदन की तिथि 30 मई
उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा 11 मई को आदेश जारी किए हैं. आदेश में स्नातक के प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर के द्वितीय और चौथे सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने के लिए बिना विलंब शुल्क 30 मई तक की तिथि निर्धारित की है. शासन के आदेश के पालन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (इदौर) ने 15 मई को अधिसूचना जारी की है. इधर, आदेश कें सात दिन बाद भी विक्रम विश्वविद्यालय ने विद्यार्थी हित में परीक्षा आवेदन के लिए अधिसूचना ही नहीं निकाली है. हालांकि, पिछले दो दिनों से कुलपति प्रो अखिलेश पांडे अधिसूचना निकलवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. मजबूरी यह है कि अन्य अधिकारियों के नहीं आने से सारी व्यवस्था बिगड रही है.

परिणाम भी घोषित नहीं हो पा रहे
विक्रम विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर और सीबीसीएस पाठ्यक्रम के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी घोषित नहीं हुए हैं. अधिसूचना में देरी होने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है. इसी तरह बीएएलएलबी, एलएलबी बीएड, एमएड के प्रथम तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी नहीं हुई हैं. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों का क्या होगा,जो अभी तक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा नहीं दे पाए हैं.


एक परेशानी यह भी है
उच्च शिक्षा विभाग के आदेश में 30 मई तक विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की छूट दी है. वहीं, कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक लागू है. ऐसी स्थिति में 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए सेंटर कैसे खुलेंगे. ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए होगी. इस सब के बाद नए विद्यार्थियों को विक्रम विश्वविद्यालय से पात्रता लेने के लिए यहां पहुंचना पड़ेगा. जबकि विवि में कर्मचारी ही नहीं पहुंच पा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details