उज्जैन: जनपद में रविवार को एक घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश के साथ हवा इतनी तेज थी कि सड़कें भी साफ हो गईं. बारिश के दौरान बिजली भी ठप रही.
तेज हवा के साथ हुई बारिश, बिजली गुल - घौसला गांव मं बारिश
एमपी के उज्जैन में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली.
तेज हवा के साथ हुई बारिश, बिजली रही ठप्प
उज्जैन के घाैसला में करीब रात के 8 बजे दिन भर तेज गर्मी और उमस के बाद अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. गर्मी में बारिश के चलते लोगों को राहत मिली. तेज बारिश में हवा के चलते गांव में 1 घंटे बिजली भी बंद रही. तेज बारिश से सड़कें तरबतर हो गईं.