उज्जैन। मानसून के मौसम में लंबे समय तक इंतजार करने के बाद एक बार फिर उज्जैन शहर में अल सुबह तेज बारिश हुई. जिसके बाद दोपहर में हुई बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी सड़कों पर जमा हो गया. जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लंबे इंतजार के बाद उज्जैन में झमाझम बरसे बदरा, लोगों को मिली राहत - weather report
लंबे इंतजार के बाद बारिश से लोगों ने चैन की सांस ली है. जहां बारिश से लोगों को राहत मिली वहीं कई जगह बारिश से कई इलाके डूब गए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
उज्जैन में बारिश
उज्जैन लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश से आम लोगों को कुछ राहत तो मिली है, लेकिन दोपहर एक बजे से लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के एटलस चौराहा, नई सड़क, तेलीवाड़ा चौराहा सहित अन्य इलाके की रोड तेज बारिश के चलते पानी में डूब गयी. जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल रुक- रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है.