उज्जैन। धर्मनगरीउज्जैन और आसपास के इलाकों में हो रही तेज बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. घाटों पर पानी आने के कारण शिप्रा नदी पर बने मंदिर भी जलमग्न होने लगे हैं. शिप्रा नदी पर तर्पण कराने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को भी होमगार्ड के जवानों ने अलर्ट रहने की सूचना दी है. प्रशासन ने कहा है कि कोई भी पानी में न जाए. निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट पर रखा गया है, यदि जलस्तर बढ़ता है तो उनकी दूसरी जगह व्यवस्था की गई है.
उज्जैन में बारिश से शिप्रा का जल स्तर बढ़ा:उज्जैन मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण उज्जैन और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही उज्जैन और आसपास के इलाकों के कारण जो बारिश का पानी शिप्रा में आ रहा है उसके कारण शिप्रा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़नगर को जोड़ने वाली सड़क, छोटा पुल भी शिप्रा के जलस्तर बढ़ने से डूब गया है, इसे बंद कर दिया गया है. ब्रिज पर आने- जाने पर रोक लगा दी गई है और होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया गया है.