उज्जैन। शहर से करीब15 किलोमीटर दूर पीएचई के फिल्टर प्लांट में भीषण आग लग गई. आग के दौरान प्लांट के आसपास अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने दो घंण्टे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया.
उज्जैन: पीएचई के फिल्टर प्लांट की पाइप में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका - प्लासटिक पाइप
उज्जैन के गंभीर नदी के डैम के पास पीएचई फिल्टर प्लांट में भीषण आग लग गई. आंग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड ने दो घण्टें की मशक्क के बाद आग पर काबू पाया. फिल्टर प्लांट में लगी आग के दौरान सिंहस्थ में खरीदे गए दो हजार से अधिक पाइप जलकर खाक हो गए.
फायर ऑफिसर अजय सिंह राजपूत ने बताया कि हमे आग की सूचना 3 बजे मिली. जिसमें फिल्टर प्लांट के पाइपों में आग लगने की जानकारी सामने आई. सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत मौके से एक फार बिग्रेड को रवाना की. लेकिन घटनास्थल से हमें दोबारा सूचना मिली कि यहां प्लांट के प्लास्टिक के पाइपों में आग लगी है. जिसके बाद हमने कुल आठ फायर बिग्रेड गाड़ी रवाना की.
प्रत्याशदर्शियों के मुताबीक पीएचई फिल्टर प्लांट में भीषण आग की घटना इतनी भीषड़ थी कि आग की लपटों को 5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. आगजनी में सिहंस्थ मेले के दौरान खरीदे गए दो हजार से अधिक टाइप जलकर खाक हो गए. इसके आलावा करीब 1.5 करोड रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. प्लास्टिक के पाइप में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को लगाया गया. दो घंटे तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अभी तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.