उज्जैन। नौतपा के चलते गर्मी अपने चरम है. बुधवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है. नौतपा लगने के बाद से ही पारा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. आग उगलने वाली गर्मी के कारण लोग परेशान हैं, जिससे लोगों के कामकाज पर इसका असर पड़ रहा है.
उज्जैनः नौतपा के चलते गर्मी ने तोड़े सारे रिकार्ड, पारा 44 डिग्री के पार - heat outbreaks in mp
उज्जैन में नौतपा के चलते गर्मी अपने चरम है. बुधवार को शहर में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है. तेज गर्मी के कारण भू-जल स्तर पर भी लगातार कम हो रहा है जिससे हैंडपंप जवाब देने लगे हैं.
उज्जैन में नौतपा का असर
गर्मी के कारण लोगों का जरूरी काम करना दूभर हो गया. गर्मी से बचने के लिये लोग कूलर व एसी का सहारा ले रहे है और गर्मी से भू-जल स्तर पर भी लगातार कम हो रहा है, जिसके कारण हैंडपंप जवाब देने लगे हैं.