उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग के सचिव मोहम्मद सुलेमान आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति जानी और स्थानीय प्रशासन द्वारा वायरस की चैन को तोड़ने हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी की.
उज्जैन पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के सचिव मोहम्मद सुलेमान, कोरोना को कंट्रोल करने पर हुई चर्चा
स्वास्थ्य विभाग सचिव मोहम्मद सुलेमान आज उज्जैन पहुंचे और उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक समीक्षा बैठक की. पढ़िए पूरी खबर...
इस दौरान उन्होंने मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि शहर में जो सर्वे का कार्य हो रहा है वह काफी अच्छी तरीके से किया जा रहा है. वहीं फीवर क्लीनिक भी शहर में स्टेबलिंग किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोकल कम्युनिटी के सपोर्ट से मृत्यु दर में पिछले 3 हफ्तों में काफी सुधार आया है तो वहीं लोगों में जो भय का वातावरण था उसमें भी कमी आई है.
शहर के लोग खुद फीवर क्लीनिक पर पहुंच रहे हैं और संक्रमण के बारे में जानकारी दे रहे हैं. पहले की अपेक्षा अब स्थिति में काफी सुधार है, लेकिन प्रशासन को जागरूक रहने की जरूरत दी है. लॉकडाउन खुलने के बाद आम जनता को सजग रहना होगा और हर व्यक्ति को खुद की जिम्मेदारी समझते हुए अपनी सुरक्षा करना होगी. प्रमुख सचिव ने आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है. साथ ही कहा कि मास्क लगाएं और बार-बार हाथों को साबुन से धोएं, ताकि कोरोना वायरस से खुद का बचाव कर सकें.