उज्जैन। घटिया तहसील थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक भेरूलाल की कोरोना से बीती देर रात मौत हो गई है. जिसकी पुष्टि एएसपी आकाश भूरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान की. आकाश भूरिया ने जनाकारी देते हुए बताया कि भेरूलाल जो घटिया थाना में पदस्थ थे, उनका 15 तारीख से ही स्वास्थ्य खराब चल रहा था और वे छुट्टी पर थे. भेरूलाल की 17 तारीख को आई रिपोर्ट में वें कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें उज्जैन के निजी अस्पताल से इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
करीब 6 माह पहले थाना नीलगंगा के थाना प्रभारी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में लागातर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला धीश ने धारा 144 आने वाले दो माह के लिए लगा रखी है. वहीं महाकाल मंदिर में भी शयन आरती में प्रवेश प्रतिबंध कर समय 8 बजे तक निर्धारित कर दिया है.