मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम की टीम ने HDFC बैंक को किया सील, ये रही वजह - Collector Ashish Singh

एचडीएफसी बैंक की ब्रांच को आज कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद सील कर दिया गया.

HDFC bank
एचडीएफसी बैंक

By

Published : Feb 6, 2021, 7:20 PM IST

उज्जैन। निकास चौराहे स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच को आज कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद सील कर दिया गया. इस दौरान हिदायत दी गई कि बिना अनुमति के शाखा को न खोला जाए.

दरअसल, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृत नहीं करने पर कलेक्टर ने आज नगर निगम अधिकारी को आदेशित किया, जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे निकास चौराहे स्थित एचडीएफसी बैंक को सील कर दिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

सुबोध जैन, नगर निगम अधिकारी
10 बजे के करीब बैंक पंहुचे निवेशकों को जब पता चला की बैंक को सील कर दिया गया है, तो कई उपभोक्ता अपनी जमा राशि को लेकर घबरा गए, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि कलेक्टर के आदेश पर ब्रांच को सील किया गया है, तब निवेशकों ने रहत की सांस ली. एक्सिस बैंक भी हो चुकी है सीलप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृत नहीं करने को लेकर कलेक्टर ने करीब एक हफ्ते पहले ही देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक की ब्रांच को सील कर दिया था, लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा 48 घंटे में वेंडर के आवेदन को सेटलमेंट करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद बैंक को खोलने की अनुमति दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details