मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से छुटकारा के लिए रोज मिलकर पढ़ते हैं हनुमान चालीसा, सोशल डिस्टेंसिंग का रखते हैं ख्याल - hanuman chalisa in ujjain

उज्जैन जिले के साईनाथ कालोनी के रहवासी कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए रोजाना सड़कों पर निकलकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. लोगों को भरोसा है कि, हनुमान जी जल्द ही इस बीमारी से छुटकारा दिला देंगे.

Hanuman Chalisa studies daily to get rid of Corona
कोरोना से छुटकारा के लिए रोज मिलकर पढ़ते हैं हनुमान चलीसा

By

Published : May 18, 2020, 4:10 PM IST

उज्जैन। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में कहर मचा रखा है. ऐसे में लोग कोरोना से लड़ने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं. इसी कड़ी में साईं नाथ कॉलोनी के रहवासी हनुमान जी की आराधना कर रहे हैं. जिसमें वे हनुमान जी से कोरोना वायरस से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना कर रहे हैं. लोगो को भरोसा है कि, हनुमान जी जल्द ही इस बीमारी से छुटकारा दिला देंगे.

कोरोना से मुक्ति के लिए हनुमान जी की शरण में भक्त.

कोरोना से लड़ने के लिए साईं नाथ कॉलोनी के रहवासी रोजाना शाम ठीक 6.30 बजे अपने अपने घरों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. जिसके बाद वे एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. यही नहीं अब आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग भी इनके साथ जुड़ने लगे हैं. इसके लिए किसी को भी बुलाने की आवश्यकता नहीं होती. चालीसा का पाठ करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है.

इनका मानना है की, इससे मन में पॉजिटिव फीलिंग और शक्ति का अहसास होता है. जिससे आप किसी भी बिमारी से लड़ सकते हो. देश भर के धर्म स्थल भले ही बंद हो, लेकिन ये लोग भगवान हनुमान का सुमिरन करके उनकी पूजा कर रहे है. भक्तों का मानना है कि हनुमान जी की के पास अपार शक्ति है. जिससे वे कोरोना जैसी महामारी से लोगों को छुटकारा दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details