उज्जैन। इन दिनों फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगने वाले गिरोह एक्टिव हो गई हैं. उज्जैन में पहले उज्जैन एसपी फिर सेवा निवृत्त न्यायधीश और अब एक डॉक्टर की फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. डॉ. राजीव सक्सेना ने साइबर पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपए मांगने का ये एक सप्ताह में तीसरा मामला सामने आया है.
सावधान : फेसबुक अकाउंट पर हैकर्स की नजर, फर्जी आईडी बनाकर कर रहे रुपयों की डिमांड - SP मनोज कुमार सिंह
उज्जैन में हैकर्स ने एक डॉक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से रुपए की डिमांग की. परिचितों ने मामले की जानकारी डॉक्टर को दी, जिसके बाद डॉक्टर ने रुपए मांगने की बात को नकार दिया. डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
उज्जैन ASP अमरेंद्र सिंह का कहना है कि सबसे पहले SP मनोज कुमार सिंह फिर सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके कुलकर्णी और अब उज्जैन के डॉक्टर राजीव सक्सेना के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परिचित से रुपए मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल, डॉक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके कुछ मित्रों को फेसबुक अकाउंट से जोड़ा गया और कुछ ही देर बाद दोस्तों और परिचितों से 20 हजार रुपए उधार लेने की बात कही गई. रुपए मांगने का मैसेज सभी को किया गया.
गनीमत रही कि किसी ने भी डॉक्टर के नाम पर रुपए का लेन-देन नहीं किया. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मेवात में बड़ा गिरोह इसको संचालित कर रहा है और जल्द से जल्द पुलिस आरोपी तक पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.