मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत गैस एजेंसी में छापामार कार्रवाई, अनियमितताओं के कारण किया सील

भारत गैस एजेंसी में चल रही अनियमतताओं को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम गोविन्द दुबे ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर नायब तहसीलदार के साथ एजेंसी सील करने की कार्यवाही की हैं. एजेंसी को सील कर दिया हैं.

The raiding action was sealed to the gas agency.
छापामार कार्रवाई कर गैस एजेंसी को किया गया सील.

By

Published : Feb 4, 2021, 3:37 AM IST

उज्जैन।घट्टिया तहसील अंतर्गत पिपलीया हामा गांव में स्थित भारत गैस एजेंसी में चल रही अनियमतताओं को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम गोविन्द दुबे ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर नायब तहसीलदार के साथ एजेंसी सील करने की कार्रवाई की हैं. भारत गैस एजेंसी में अनियमितताओं को लेकर अचानक छापा मारा जहां एजेंसी की कई गलतियां सामने आई.


छापामार कार्रवाई के दौरान गोडाऊन में 510 सिलेंडर मीले, जिसमें से 7 एचपी और 3 इण्डेन की टंकिया मिली. साथ ही फायर स्टेशन चेक करने पर एक्सपाइरी डेट का मिला और भी अन्य कई गलतियां पाई गई. टीम द्वारा कई आवश्यक दस्तावेज भी मांगे गए पर एजेंसी संचालक मौके पर नहीं दिये गए. उसके पहले संचालक को टीम ने फोन लगाया था औप डेढ़ घंटे तक राजस्व टीम को इंतजार करना पड़ा, कई गलतियों के चलते नायब तहसीलदार ने खाद्य अधिकारी, पटवारियों के साथ भारत गैस एजेंसी को सील कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details