उज्जैन।घट्टिया तहसील अंतर्गत पिपलीया हामा गांव में स्थित भारत गैस एजेंसी में चल रही अनियमतताओं को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम गोविन्द दुबे ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर नायब तहसीलदार के साथ एजेंसी सील करने की कार्रवाई की हैं. भारत गैस एजेंसी में अनियमितताओं को लेकर अचानक छापा मारा जहां एजेंसी की कई गलतियां सामने आई.
भारत गैस एजेंसी में छापामार कार्रवाई, अनियमितताओं के कारण किया सील - UJJAIN
भारत गैस एजेंसी में चल रही अनियमतताओं को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम गोविन्द दुबे ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर नायब तहसीलदार के साथ एजेंसी सील करने की कार्यवाही की हैं. एजेंसी को सील कर दिया हैं.
छापामार कार्रवाई के दौरान गोडाऊन में 510 सिलेंडर मीले, जिसमें से 7 एचपी और 3 इण्डेन की टंकिया मिली. साथ ही फायर स्टेशन चेक करने पर एक्सपाइरी डेट का मिला और भी अन्य कई गलतियां पाई गई. टीम द्वारा कई आवश्यक दस्तावेज भी मांगे गए पर एजेंसी संचालक मौके पर नहीं दिये गए. उसके पहले संचालक को टीम ने फोन लगाया था औप डेढ़ घंटे तक राजस्व टीम को इंतजार करना पड़ा, कई गलतियों के चलते नायब तहसीलदार ने खाद्य अधिकारी, पटवारियों के साथ भारत गैस एजेंसी को सील कर दिया.