उज्जैन। पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी एमपी हेल्प एप जारी किया है. जिसके माध्यम से रेलवे पुलिस यात्रियों को तत्काल सुरक्षा भी मुहैया कराएगी. ये एप भोपाल से संचालित किया जाएगा.
ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा के लिए GRP ने जारी किया एमपी हेल्प एप, एक क्लिक पर दर्ज होगी शिकायत
पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी एमपी हेल्प एप जारी किया है. जिसके माध्यम से रेलवे पुलिस यात्रियों को तत्काल सुरक्षा भी मुहैया कराएगी. इस एस से आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी.
क्या है मामला-
⦁ ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा एवं तुरंत कार्रवाई के लिए जीआरपी ने एमपी हेल्प एप जारी किया है.
⦁ इस एप से आमजन और ट्रेन में बैठे यात्री प्ले स्टोर के जरिए मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और यात्रा के दौरान होने वाली आपराधिक गतिविधियों की शिकायत तत्काल जीआरपी से कर सकते हैं.
⦁ एप में दिए गए लाल रंग के एसओएस बटन दबाने के बाद तुरंत दर्ज हो जाएगी.
⦁ शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
⦁ जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने कहा- यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ये एप बनाया गया है.
⦁ इस एस से आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी.