उज्जैन। जिला कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने टीकाकरण (Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए नया आदेश जारी किया है. कलेक्टर के आदेश के तहत जिले के सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को वैक्सीन लगवाने पर ही सैलरी (Salary) दी जाएगी. सभी कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी के लिए ट्रेजरी में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) जमा करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को एक महीने की मोहलत भी दी है.
जिले मे 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य
21 मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में उज्जैन जिले में गजब का उत्साह देखने को मिला. उज्जैन जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 60 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. उज्जैन जिले में टारगेट से 70 फीसदी ज्यादा वैक्सीनेशन (Vaccination) हुआ था. 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान में उज्जैन जिले ने प्रदेश में चौथा स्थान पाया था. अब उज्जैन कलेक्टर ने जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन को अपना लक्ष्य बनाया है. इसी लक्ष्य के तहत पहले सरकारी कर्मचारियों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन होगा फिर पूरे जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन पर काम किया जाएगा.
उज्जैन कमिश्नर का फरमान, वैक्सीन नहीं लगवाई तो नहीं मिलेगा वेतन