उज्जैन। जिले के तराना तहसील के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. बता दें कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग, थाना तराना के संयुक्त तत्वधान और जिला खेल अधिकारी ओ. पी. हरोड़ के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के जरिए छात्राओं को किया जागरूक - महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
उज्जैन जिले के तराना तहसील के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री संजय मंडलोई रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक गहलोत ने की. कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं को कानून के प्रति जागरूक किया गया और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शासन के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान नीट एग्जाम में 186 रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा न्यासा अग्रवाल और कोरोनाकाल में श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने के लिए थाना प्रभारी संजय मंडलोई का खेल युवा कल्याण विभाग ने मेडल पहनाकर सम्मान किया.