उज्जैन। जिले में जूना अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने कई जगह जाकर संतों से मुलाकात की और नीलगंगा स्थित आश्रम में मां नीलगंगा का पूजन अर्चन किया, इस दौरान महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए पालघर में हुए साधु हमले पर कहा कि उन्हें कानून पर विश्वास है. वहीं भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को लेकर कहा कि उनका लक्ष्य भी राष्ट्रधर्म ही है.
जूना अखाड़ा परिषद के महामंत्री पहुंचे उज्जैन, संतों से की मुलाकात
जूना अखाड़ा के महामंत्री हरि गिरि महाराज उज्जैन यात्रा पर आए हुए हैं. महाराज ने कई जगह जाकर संतों से भेंट की और नीलगंगा आश्रम में नीलगंगा भगवान की पूजा की है. उन्होंने भारत-चीन विवाद को लेकर कहा कि उनका लक्ष्य राष्ट्रधर्म है.
हरि गिरि महाराज उज्जैन यात्रा पर आए हुए हैं, वे यहां संतों से मुलाकात करेंगे, साथ ही भारत-चीन के बढ़ते विवाद पर और कावड़ यात्रा पर लगे प्रतिबंध को लेकर भी वे अपनी बात रखेंगे. महाराज ने कांवड़ यात्रियों के लिए कहा कि वे नियमों का पालन नहीं करते हैं, जो भी सरकार और अधिकारी फैसला लेंगे वह माना जाएगा. महाराज ने बताया कि पालघर हिंसा में उन्हें कानून पर विश्वास है. मामले का सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है. मृतक के परिवार वालों को मदद के तौर पर राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ राष्ट्र और धर्म है और उसी के लिए जीते हैं.