उज्जैन। नागदा में ग्रेसिम इंडस्ट्रीज की केमिकल डिवीजन में गैस रिसाव होने से 4 श्रमिक गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. 3 मजदूरों की हालत गंभीर है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है. एक मजदूर की हालत खतरे से बाहर है. घटना को लेकर नागदा SDM आशुतोष गोस्वामी ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मेंटेनेंस के दौरान हादसा:ग्रेसिम इंडस्ट्रीज की केमिकल डिविजन में बुधवार को हाइड्रोजन लाइन का मेंटेनेंस जारी था. इस दौरान अचानक वॉल्व खुलने से 4 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. हाइड्रोजन गैस के तेज रिसाव के कारण चारों मजदूरों की हालत बिगड़ गई. प्राथमिक उपचार के लिए इन्हें नागदा अस्पताल ले जाया गया. जहां से 3 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. मामले में ग्रेसिम इंडस्ट्रीज की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इससे घायलों के परिजन में काफी आक्रोश है.