मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कच्चे मकान में रखा गैस सिलेंडर फटा, घर का सामान जलकर राख

उज्जैन महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पाडलिया में एक कच्चे मकान में रखी गैस सिलेंडर फट गया, जिससे विस्फोट हो गया. आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

The tank kept in the raw house is torn, the house stuff burnt in ujjain
गांव के कच्चे मकान में रखी गैस की टंकी फटी, घर का सामान जलकर हुआ खाक

By

Published : Oct 11, 2020, 5:15 PM IST

उज्जैन। जिले के महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पाडलिया में एक कच्चे मकान में गैस सिलेंडर फटने के कारण जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि सभी लोग घर से बाहर थे, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई.

दरअसल, मामला महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पाडलिया का है, जहां शनिवार दोपहर को कालूराम पिता नानुराम चंद्रवंशी के घर पर अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि घर में आग लग गई, जिससे आधे घंटे के अंदर सारा सामान जलकर खाक हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया, कालूराम ने बताया कि हादसे में 6 क्विंटल सोयाबीन, 5 क्विंटल गेहूं, एक बाइक, टीवी सहित घर के घरेलू उपकरण, बिस्तर सब जलकर खाक हो गया है. गनीमत यह रही कि जिस समय घर में ये हादसा हुआ, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details