उज्जैन। गणेश उत्सव के चलते देश भर में अलग-अलग तरह की गणेशजी की प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं. कहीं 20 फीट तो कहीं 30 फीट ऊंची प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही हैं, जबकि कहीं लड्डू के गणेश तो कहीं चाक-पेंसिल पर गणेश जी तराश कर बनाये गये हैं. वहीं आधे इंच से भी कम लंबाई वाले गणेश जी की प्रतिमा बनाई गई है.
कुलदीप अपने हुनर से आधे इंच से भी छोटी गणेश प्रतिमा को दे रहे आकार - उज्जैन
उज्जैन के कुलदीप दुबे ने चॉक और पेंसिल पर गणेश जी की एक इंच से लेकर आधे इंच और उससे भी कम लंबाई की गणेशजी की प्रतिमा को आकार दिया है. जिसे वह फ्री में ही बांट देते हैं.
उज्जैन चाक और पेंसिल पर एक इच से भी कम लंबाई के गणेश जी
कुलदीप दुबे ने गणेश जी की एक इंच से लेकर आधे इंच और उससे भी कम लंबाई की गणेश जी की प्रतिमा को आकार दिया है. कुलदीप का मानना है कि गणेश जी उनके इष्ट देवता हैं और ये हुनर उनकी बदौलत ही आया है. कुलदीप इन प्रतिमाओं में खूबसूरत रंग से रंग भी देते हैं, इसके बाद छोटी से छोटी प्रतिमा जीवंत दिखने लगती है.
कुलदीप ने कभी भी इस हुनर का उपयोग अपने रोजगार के लिए नहीं किया. आज भी वह अपनी बनाई हुई गणेश प्रतिमा को फ्री में ही बांट देते हैं.