मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियर और ठेकेदार के विवाद में घिरा चिंतामन गणेश मंदिर का निर्माण कार्य

चिंतामन गणेश मंदिर के निर्माण कार्यों को लेकर इंजीनियर और ठेकेदार अब आमने-सामने आ गए है. इस मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर आशीष सिंह ने जिला पंचायत सीईओ को जांच के आदेश दिए है. जांच के बाद दोषी पाए गए व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.

Chintaman Ganesh Temple
चिंतामन गणेश मंदिर

By

Published : Feb 2, 2021, 7:11 PM IST

उज्जैन। चिंतामन गणेश मंदिर पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर ठेकेदार और इंजीनियर अब आमने-सामने हो गए हैं. काम की लेट-लतीफी को लेकर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ठेकेदार पर आरोप लगाए. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने जिला पंचायत सीईओ को जांच के आदेश दिए है. जांच के उपरांत दोनों में से जो भी दोषी पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी.

दरअसल, शहर के तमाम धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में चिंतामन गणेश मंदिर का भी विकास कार्य किया जा रहा है, जो कई दिनों से ठेकेदार और इंजीनियर के विवाद के चलते बंद पड़ा है. इसी संबंध में आरईएस के इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ठेकेदार पर संगीन आरोप लगाए है. इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में मनमानी और लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते विकास कार्य में देरी हो रही है.

आशीष सिंह, कलेक्टर

मंदिर का निर्माण कार्य पिछले काफी लंबे समय से विवाद के चलते रुका पढ़ा हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी न तो ठेकेदार ले रहा है और न ही विभाग के इंजीनियर. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बिखरे सामान और अव्यवस्थाओं के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पूर्व में भी आरपीएस के अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी. इस घटना के बाद जिला पंचायत सीईओ को जांच के आदेश दिए गए हैं. कल तक रिपोर्ट भी आ जाएगी. जांच में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी, तो दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details