मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुआ खेलते हुए 9 आरोपी गिरफ्तार, 28 हजार नकद जब्त

उज्जैन के तराना थाना क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. यहां से पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी पंजाबी धर्मशाला में जुआ खेलते हुए पकड़े गए.

9 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 1:31 PM IST

उज्जैन। तराना थाना इलाके से पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया, हालांकि उन्हें समझाइश देकर आधे घंटे में ही छोड़ दिया गया. जुआरियों के पास से 28 हजार 470 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए गए. बता दें कि एसपी ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

जुआ खेलते हुए 9 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानस भवन रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में जुआ खेलते हुए 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए. हालांकि पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया, जबकि इनमें से एक आरोपी पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब आरोपी को इस तरह से छोड़ दिए जाने पर पुलिस सवालों के घेरे में है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details