मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फ्रांस के राजदूत ने पत्नी के साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल अपनी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए. इमैनुएल लेनिन भारी सुरक्षा के साथ गोपनीय तरीके से उज्जैन पहुंचे थे.

Emmanuel Lenin reached Ujjain
इमैनुएल लेनिन पहुंचे उज्जैन

By

Published : Nov 6, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 10:56 PM IST

उज्जैन। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने पत्नी के साथ उज्जैन पहुंच कर बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर समिति की तरफ से इमैनुएल लेनिन को महाकाल की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की गई. वहीं महाकाल मंदिर के पुजारी रमण गुरु द्वारा, उनसे पूजन पाठ कराया गया. कोरोना के चलते फिलहाल महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद है, जिसके तहत इमैनुएल लेनिन से नंदीहाल से ही बाबा का पूजन कराया गया.

फ्रांस राजदूत और उनकी पत्नी ने किए महाकाल के दर्शन

बता दें, इमैनुएल लेनिन भारी सुरक्षा के साथ गोपनीय तरीके से उज्जैन पहुंचे थे. इमैनुएल लेनिन ने महाकाल दर्शन के बाद रामघाट सहित इंदौर रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर का भी भ्रमण किया और दर्शन किए, इसके बाद वो इंदौर के लिए रवाना हो गए.

महाकालेश्वर मंदिर में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन के पहुंचने की जानकारी केवल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पास थी. मंदिर प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने इस फ्रांसिसी दंपति के महाकाल मंदिर पहुंचने और दर्शन करने तक की जानकारी लीक नहीं होने दी. वहीं दर्शन के दौरान मीडिया को भी दूर रखा गया.

महाकाल दर्शन के बाद राजदूत दंपति ने शिप्रा नदी को देखा. त्रिवेणी घाट स्थित शनि मंदिर में दर्शन किए, जिसके बाद वहां से दोनों इंदौर रवाना हो गए. इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details